रतनपुर रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 04, बैजनाथपुर गांव में चीता जैसे जानवर के देखे जाने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग और रतनपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही फॉरेस्टर उपेंद्र मेहता के नेतृत्व में वन विभाग की टीम और एसआई जितेन्द्र कुमार की अगुवाई में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और क्षेत्र में करीब दो घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि, उस समय अंधेरा हो जाने के कारण कोई जानवर नजर नहीं आया और टीम को लौटना पड़ा. वन विभाग की टीम दोबारा मौके पर पहुंची और विस्तृत तलाशी अभियान चलाया. जहां जानवर के देखे जाने की बात कही गई थी, वहां से मछली के कुछ टुकड़े बरामद हुए. वन विभाग के फॉरेस्टर उपेंद्र मेहता ने बताया कि प्रारंभिक जांच और ग्रामीणों से बातचीत के आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि जो जानवर देखा गया वह संभवतः ‘उदबिलाव’हो सकता है. उन्होंने बताया कि उदबिलाव दिखने में चीते जैसा ही होता है, और उसका प्रिय भोजन मछली है. हालांकि टीम को चीते जैसी कोई बड़ी बिल्ली प्रजाति का स्पष्ट प्रमाण नहीं मिला है, फिर भी ग्रामीणों में डर का माहौल है. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाह न फैलाएं और अगर दोबारा कोई जानवर दिखे तो तत्काल सूचना दें. विभाग ने यह भी कहा है कि इलाके की निगरानी बढ़ा दी गई है और आवश्यकता पड़ने पर क्षेत्र में गश्ती दल की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है