23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला सशक्तीकरण को लेकर सखी वार्ता कार्यक्रम आयोजित

बाल विवाह और लैंगिक भेदभाव पर हुई चर्चा

– महिलाओं को सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी – बाल विवाह और लैंगिक भेदभाव पर हुई चर्चा सुपौल. जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन के तत्वावधान में गुरुवार को सदर प्रखंड अंतर्गत पिपराखुर्द पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 36 पर बसबिट्टी, तेलवा एवं पिपराखुर्द की सेविकाओं के साथ सखी वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं, अधिकारों एवं सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक हरिनारायण कुमार ने महिला एवं बाल विकास निगम, राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. इसके साथ ही सेविकाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कराने हेतु निर्देश भी दिया गया. लैंगिक विशेषज्ञ नीतू कुमारी ने बाल विवाह को एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन बताते हुए इसके दुष्परिणामों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सपनों की राह में सबसे बड़ी बाधा है. उन्होंने उपस्थित सेविकाओं एवं ग्रामीण महिलाओं को बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाने और समाज में लैंगिक भेदभाव मिटाने के लिए प्रेरित किया. केन्द्र प्रशासक कुमारी प्रतिभा ने महिलाओं के खिलाफ होने वाली घरेलू हिंसा पर चर्चा करते हुए कहा कि अब हिंसा सहने का नहीं, बोलने का समय है. उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने, अपने अधिकारों को जानने व चुप्पी तोड़ने का आह्वान किया. साथ ही माहवारी स्वच्छता को लेकर भी किशोरियों और महिलाओं को जागरूक किया गया. इस मौके पर मो तारिक सिद्दीकी, सुशांत कुमार, महिला पर्यवेक्षिका, संबंधित पंचायत की सेविकाएं एवं अन्य ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel