25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार सहित झारखंड के 12 सिनेमाघरों में दिखाई गयी सौरभ की फिल्म ये है स्वर्ग हमारा

बसंतपुर वार्ड नंबर 13 निवासी कुमार सौरभ शर्मा के अभिनय में बनी भोजपुरी फिल्म शुक्रवार को एक साथ बिहार और झारखंड में दिखाई गयी

वीरपुर. बसंतपुर वार्ड नंबर 13 निवासी कुमार सौरभ शर्मा के अभिनय में बनी भोजपुरी फिल्म शुक्रवार को एक साथ बिहार और झारखंड में दिखाई गयी, जिससे लोगों में खुशी का माहौल है. फिल्म के कलाकार श्री शर्मा ने बताया कि भोजपुरी फिल्म ये है स्वर्ग हमारा पूरी तरह पारिवारिक फिल्म है, जिसे घर के सभी सदस्य एक साथ बैठकर देख सकते हैं. जिस प्रकार पिछले कुछ वर्षों ने भोजपुरी फिल्म के नाम पर पूरी तरह अश्लीलता परोसी है. इससे पूरा भोजपुरी इंडस्ट्रीज बदनाम हो गया. लेकिन यहां ऐसी कोई बात नहीं है. पूरी फिल्म सामाजिक और पारिवारिक है. मुझे उम्मीद है कि लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे और बार-बार देखेंगे. जानकारी अनुसार मुरली लालवानी के निर्देशन में बनी ये है स्वर्ग हमारा फिल्म की शूटिंग वीरपुर, बसंतपुर, नेपाल, भोजपुर, पटना आदि जगहों पर की गयी है. इसमें स्थानीय स्तर पर भी कई कलाकारों को मौका मिला है. पिछले एक साल से इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी. फिल्म में आकर्षण के तौर पर नादिया के पार फिल्म के कलाकार कुणाल सिंह, रूपा मिश्रा, राजा भोजपुरिया सहित दर्जनों कलाकार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel