छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ वेश्म में सोमवार को वीरपुर एसडीएम सह आरओ नीरज कुमार ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक की. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई. साथ ही मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर चल रही तैयारियों से अवगत कराया गया. बैठक में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता के अलावे कई राजनैतिक दलों के अध्यक्ष मौजूद थे. बैठक में एसडीएम ने मतदाता सूची में नये वोटर को जोड़ने, सुविधाजनक मतदान, मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु आम मतदाता को जागरूक करने तथा सृजित किये गये नये बूथों को लेकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के करीब 21 हजार से अधिक युवा हैं. जिसमें मात्र पांच हजार 865 युवाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़ पाया है. ऐसे में अधिक से अधिक युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतू प्रेरित करने की जरूरत है. बताया कि छातापुर प्रखंड में 195 बूथों में 12 सौ से अधिक मतदाता वाले 57 बूथ हैं जहां सहायक बूथ बनाया जा रहा है. ऐसे में प्रखंड क्षेत्र में कुल बूथों की संख्या 195 से बढ़कर 252 हो जायेगी. 57 में 55 बूथों पर परिसर में ही सहायक बूथ बनाये जा रहे हैं. जबकि जीवछपुर पंचायत स्थित बूथ संख्या 195 एवं 196 पर अतिरिक्त भवन नहीं रहने के कारण 195 का सहायक बूथ नदी से पश्चिम प्रा वि सरस्वतीपुर में बनेगा. जबकि 196 का सहायक बूथ समीप स्थित नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन में स्थापित किया जायेगा. बताया कि वैसे सभी बीएलओ जो कि विधानसभा क्षेत्र से बाहर के निवासी हैं वह प्रपत्र आठ भरकर समीप के बूथ लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं. ताकि वे भी अपना मतदान का अधिकार प्राप्त कर सके. ईआरओ एवं एईआरओ भी प्रपत्र आठ के माध्यम से इसका लाभ ले सकते हैं. आम मतदाता भी अपने घर के आसपास वाले बूथ पर अपना नाम स्थानांतरित करवा सकते हैं. इस दौरान कई दल के अध्यक्ष ने मतदान केंद्र के भौगोलिक क्षेत्र एवं अधिक दूरी रहने के कारण हो रही समस्या से अवगत कराया. जिसपर एसडीएम ने संदर्भित समस्या को अपने लेटरपैड पर लिखकर देने का अनुरोध किया. ताकि उस दिशा में आवश्यक कार्यवाही की जा सके. बैठक में भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार हजारी, मध्य भाग के अध्यक्ष प्रशांत उर्फ काली झा, उत्तर भाग के अध्यक्ष शंकर सहनी, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो हसन अंसारी, महासचिव सरोज कुमार यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रो सच्चितानंद यादव, भाकपा अंचल सचिव रघुनंदन पासवान, निर्वाचन शाखा के हरेंद्र कर्ण आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है