26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीएम ने लक्ष्मीनियां में रेलवे लाइन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और पारदर्शिता की गहन समीक्षा की

– रैयतों की समस्याओं के शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज-जदिया रेलवे परियोजना के अंतर्गत लक्ष्मीनियां मौजा में चल रहे निर्माण कार्यों का शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और पारदर्शिता की गहन समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान राजस्व अधिकारी राकेश कुमार, रेलवे विभाग के अधिकारी व कर्मी भी उपस्थित थे. एसडीओ ने निरीक्षण के दौरान रैयतों से बातचीत की और मुआवजे से जुड़ी उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना. उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि जिन किसानों और भूमि स्वामियों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है, उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर लेते हुए शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे इस महत्वपूर्ण रेलवे परियोजना के निर्माण में पूरा सहयोग दें, ताकि कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा किया जा सके. एसडीओ ने निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि एक दिन पूर्व गुरुवार को जिलाधिकारी सावन कुमार ने लतौना स्थित इसी परियोजना के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि रेलवे परियोजना को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए और कार्य में आ रही किसी भी प्रकार की बाधा को तत्काल दूर किया जाए. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद प्रशासन ने इस परियोजना को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है और अब नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे यह बहुप्रतीक्षित परियोजना जल्द से जल्द पूरी हो सके और क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel