बलुआ बाजार. वीरपुर विद्युत विभाग के एसडीओ धनंजय कुमार सिंह ने बुधवार को परसा फीडर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जगह–जगह तार पर लटके जंगल और ट्री कटिंग करवाया. उन्होंने तुलसीपट्टी स्थित फीडर और ट्रांसफार्मर पर उगे जंगल को भी साफ करवाया. मौजूद लाइनमैन से परसा फीडर की अनियमित फॉल्ट होने का कारण का विस्तृत जानकारी ली और नियमित लाइन को सुचारू रूप से बहाल करने की हिदायत दी. परसा फीडर को दुरुस्त रखने के लिए पवन कुमार पंडित सहित दो लाइनमैन की स्थायी नियुक्त किया और दोनों ही लाइनमैन को हमेशा लाइन क्लियर व हमेशा पेट्रोलिंग करने को लेकर निर्देशित किया. कई जगहों पर जाकर परसा फीडर की स्थिति से रूबरू हुए. अन्य जगहों के भी ट्रांसफार्मर पर उगे जंगल और ट्री कटिंग करवाया. एसडीओ श्री सिंह ने बताया कि प्रभात खबर अखबार में छपी खबर के बाद परसा फीडर का जायजा लिया गया है. साथ ही कई जगहों पर ट्री कटिंग करवाया गया. जगह जगह पर उगे जंगल के साफ करवाया गया है. अकेले परसा फीडर में दो लाइन मेन को स्थायी रूप से रखा गया. कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि हमेशा लाइन को क्लियर रखेंगे. अन्यथा संतोषजनक काम नहीं होने पर कार्रवाई भी की जाएगी. बताया कि जिस भी उपभोक्ता को उसके घर के बिजली में तकनीकी समस्या या फिर बिजली खराब होने के उपरांत अपने नजदीकी पावर हाउस में शिकायत दर्ज कराने के बाद उन उपभोक्ताओं के घर लाइन मैन या अन्य कर्मी ठीक करेंगे. यह बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है