सरायगढ़. भपटियाही थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीओ धीरज कुमार ने किया. उन्होंने ने बताया कि जनता दरबार में दोनों पक्षों के बारीकी से कागजातों की जांच करने के बाद सात मामले का त्वरित निष्पादन किया गया. वहीं 4 नये मामले का आवेदन प्राप्त हुआ. लेकिन आपसी सामंजस्य नहीं होने एवं अन्य कागजात के अभाव में मामले का निष्पादन नहीं हुआ. सीओ ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े छोटे-छोटे मामले का दोनों पक्षों के समक्ष विभिन्न कागजातों के अवलोकन कर निपटारा किया जाता है. उन्होंने उपस्थित लोगों से पंचायत स्तर पर मिल बैठकर कर छोटे मोटे मामला का निष्पादन करने की अपील की. इस मौके पर थाना अध्यक्ष संजय कुमार दास, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार, नवीन ठाकुर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है