22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नव-निर्मित शिव मंदिर चांदी का मुकुट समेत कई पूजन सामग्री गायब

पुलिस कर रही है जांच, खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

– सीसीटीवी में कैद हुई घटना राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत गणपतगंज बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में नव-स्थापित श्री केदारेश्वर नाथ शिव मंदिर को बीती रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. चोर मंदिर में स्थापित भगवान गणेश और माता पार्वती की प्रतिमाओं पर चढ़ा चांदी का मुकुट समेत कई पूजन सामग्री चुरा ले गए. चोरी की यह घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. मंदिर के पुजारी शंभूनाथ झा ने बताया कि शनिवार की सुबह रोज की तरह जब वे पूजा के लिए मंदिर पहुंचे और सफाई शुरू की, तो देखा कि भगवान गणेश और माता पार्वती की मूर्तियों पर चढ़ा चांदी का मुकुट गायब है. उन्होंने बताया कि मुकुट का वजन लगभग 20 से 25 भरी (तकरीबन 250 से 300 ग्राम) बताया जा रहा है. इसके अलावा, मंदिर में रखी कई पूजन सामग्रियां जैसे घंटी, दीपक, कलश आदि भी गायब हैं. तत्काल इसकी सूचना मंदिर समिति और स्थानीय लोगों को दी गई. मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता और समाजसेवी राजेश कुमार साह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री केदारेश्वर नाथ शिव मंदिर का निर्माण मात्र एक माह पूर्व ही कराया गया था, और हाल के दिनों में धार्मिक गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू हो रही थी. उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल धार्मिक आस्था पर आघात है, बल्कि स्थानीय श्रद्धालुओं की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाने वाली है. पुलिस कर रही है जांच, खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मंदिर समिति की ओर से प्राप्त लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों की पहचान की जा सके. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर घटना का उद्भेदन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel