28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

108 बोतल कोरेक्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया

कुनौली थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को पंचायत के धारी किनार गांव वार्ड नंबर 16 में छापेमारी कर 108 बोतल कोरेक्स कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कुनौली थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धारी कात टोला निवासी राधेश्याम मेहता के घर से कोरेक्स कफ सिरप की अवैध बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने राधेश्याम मेहता के घर से एक सफेद रंग के झोले में छिपाकर रखे गए 108 बोतल कोरेक्स कफ सिरप को जब्त किया. मौके से वार्ड नंबर 16 निवासी अरुण कुमार मेहता को भी गिरफ्तार किया गया, जो कोरेक्स की तस्करी में संलिप्त था. बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि तस्कर इस नशीले कफ सिरप की आपूर्ति कहां से और किन-किन जगहों पर करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel