26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

402 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

कार चालक की पहचान चांदपीपर पंचायत के कुलीपट्टी गांव वार्ड संख्या 02 निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है.

सरायगढ़. भपटियाही थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए झाझा चौक के पास एनएच 27 पर एक कार से 402 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब की एक खेप कोशी महासेतु के रास्ते होते हुए झाझा चौक के पास से गुजरने वाली है. सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एनएच 27 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वाहन जांच के दौरान कोशी महासेतु की ओर से आ रही एक कार को रोककर उसकी सघन तलाशी ली गई. जांच के क्रम में कार के अंदर 33 कार्टन और 6 बोतल अलग से अंग्रेजी शराब बरामद की गई. जिसमें कुल 402 बोतल शराब बरामद किया गया. कार चालक की पहचान चांदपीपर पंचायत के कुलीपट्टी गांव वार्ड संख्या 02 निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपित के विरुद्ध भपटियाही थाना में उत्पाद (मध निषेध) अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 139/25 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel