निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी व पूर्व पैक्स अध्यक्ष मानसरोवर यादव का बुधवार को निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. उनके निधन की खबर से समूचे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. लोग उन्हें एक ईमानदार, कर्मठ और समाज के प्रति समर्पित व्यक्तित्व के रूप में याद कर रहे हैं. स्व मानसरोवर यादव, वर्तमान निर्मली प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव के पिता थे. अपने कार्यकाल में उन्होंने पैक्स अध्यक्ष के रूप में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की थी. बिहार स्तर पर उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया था. उनकी ख्याति और प्रतिष्ठा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें सम्मानित करने के लिए लंदन से मिस्टर व्हाइट स्वयं डगमारा पहुंचकर सम्मान प्रदान किए थे. यह सम्मान न सिर्फ उनके कार्यों की वैश्विक मान्यता थी, बल्कि एक छोटे से गांव से उठकर राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने की मिसाल भी थी. उनके निधन की खबर मिलते ही जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उनके निवास स्थान पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है