वीरपुर पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने रविवार को भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भीमनगर चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सीमा पर गश्ती, जांच एवं निगरानी व्यवस्था का जायजा लिया और मौजूद अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने भीमनगर थाना का भी दौरा किया और थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों को अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए. उन्होंने थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम और जनता से बेहतर समन्वय के लिए सतत निगरानी बढ़ाने पर जोर दिया. इसके उपरांत एसपी शरथ आरएस की अध्यक्षता में वीरपुर अनुमंडल कार्यालय में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (वीरपुर), सभी थाना प्रभारी, अंचल पुलिस निरीक्षक समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में एसपी ने पुलिस अधिकारियों को सामुदायिक पुलिसिंग को प्रभावी बनाने, अपराध नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाने, तथा लंबित कांडों, वारंटों और कुर्कियों के शीघ्र निष्पादन हेतु निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि जनता के बीच विश्वास कायम करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और इसके लिए थाना स्तर पर संवेदनशील, सक्रिय और जवाबदेह व्यवस्था जरूरी है. एसपी ने विशेष रूप से सीमा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और सीमा पार से होने वाले संदिग्ध आवागमन पर सख्ती से निगरानी रखने का निर्देश दिया. साथ ही, चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस बल को अलर्ट मोड में रहने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है