26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कब्रिस्तान भूमि विवाद की जांच में पहुंची स्पेशल ब्रांच की टीम

टीम का नेतृत्व डीएसपी भूदेव दास कर रहे थे

त्रिवेणीगंज. गोनहा पंचायत अंतर्गत पुरनदाहा वार्ड नंबर 15 में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर उत्पन्न विवाद की जांच के लिए कोशी रेंज सहरसा की स्पेशल ब्रांच की चार सदस्यीय टीम गुरुवार को गांव पहुंची. टीम का नेतृत्व डीएसपी भूदेव दास कर रहे थे. बुधवार सुबह करीब 09 बजे भूमि को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया. टीम ने सबसे पहले विवादित स्थल का अवलोकन किया, जहां बुधवार को दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा कथित रूप से कब्रिस्तान की जमीन जोत दी गई थी. इसके बाद टीम ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से बात की, उनका पक्ष सुना और उनसे संबंधित कागजात, नक्शे, खतियान, लगान रसीद आदि का अध्ययन किया. कागजातों के अनुसार कब्रिस्तान की भूमि गैर मजरूआ आम अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों के अनुसार, विवादित जमीन खाता संख्या 195, खेसरा संख्या 1773, रकबा 01 बिगहा 15 कट्ठा 05 धुर, गैर मजरूआ आम भूमि के रूप में वर्षों से कब्रिस्तान के रूप में प्रयुक्त हो रही है. जबकि दूसरे पक्ष द्वारा प्रस्तुत रसीद में खाता 195 तो दर्ज है, लेकिन खेसरा शून्य है और रकबा 87 डिसमिल लिखा गया है, जो 31 मार्च 1966 के बाद 24 मार्च 2025 को ऑनलाइन लगान रसीद कटाई गई. स्पेशल ब्रांच की प्रारंभिक जांच में राजस्व अभिलेखों में संभावित गड़बड़ी और भ्रम की स्थिति सामने आई है. टीम ने यह भी संज्ञान लिया कि खाता संख्या 195 में केवल एक ही खेसरा 1773 दर्ज है, लेकिन दूसरे पक्ष ने जिस आधार पर रसीद कटवाई है वह संदेहास्पद है. स्पेशल ब्रांच की टीम कर रही है जांच घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम ने एसडीएम त्रिवेणीगंज अभिषेक कुमार के कार्यालय में जाकर भूमि से संबंधित मूल अभिलेखों का अवलोकन किया और आगे की जांच जारी रखी है. टीम में डीएसपी भूदेव दास के साथ राधाकांत कुमार (प्रभारी डीएसबीओ सुपौल), गजेन्द्र यादव (प्रभारी एसबीओ त्रिवेणीगंज), और हवलदार संजीव कुमार शामिल थे. टीम के साथ एसडीपीओ विपिन कुमार, सर्कल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, तथा थानाध्यक्ष रामसेवक रावत भी मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel