निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के ऐसे दिव्यांगजन को प्रमाण पत्र प्रदान करना था, जिनके पास अभी तक कोई प्रमाण नहीं है या यूडीआईडी कार्ड नहीं बना है. शिविर में दिव्यांग टीम के रूप में डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ शिवनारायण राय, डॉ रजनीश कुमार तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे. इन विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लाभार्थियों की जांच की तथा उनकी दिव्यांगता के आधार पर प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू की. इसके अलावा शिविर में उपस्थित टीम ने लाभार्थियों को यूडीआईडी कार्ड के लिए आवश्यक जानकारी भी दी. शिविर की सफलता में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजितेश झा व प्रखंड शिक्षा अधिकारी मधुसूदन सिंह का विशेष सहयोग रहा. अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली के प्रभारी उपाधीक्षक ने बताया कि ऐसे सभी लाभार्थी, जिनका अब तक यूडीआईडी कार्ड नहीं बना है, उनके लिए आवेदन लिया जा रहा है. इस प्रक्रिया के तहत लाभार्थियों को प्रमाणित दस्तावेजों के साथ आवेदन भरने की सुविधा दी गई. सोमवार को आयोजित इस शिविर में कुल 3 लाभार्थियों ने यूडीआईडी कार्ड हेतु आवेदन जमा किया. प्रभारी उपाधीक्षक ने बताया कि भविष्य में ऐसे और शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजन को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है