26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनजातीय गौरव वर्ष के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन, 29 परिवारों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

डीएम सावन कुमार ने शिविर का किया उद्घाटन

– डीएम सावन कुमार ने शिविर का किया उद्घाटन सुपौल. जनजातीय गौरव वर्ष एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत सदर प्रखंड के वीणा पंचायत स्थित संथाल टोला वार्ड नंबर 04 एवं 05 में शनिवार को एक जिला स्तरीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी सावन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनजातीय बहुल इलाकों में सरकारी योजनाओं की प्रभावी पहुंच और लाभ सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अनुसूचित जनजातीय समुदाय के सभी योग्य लाभुकों को शत-प्रतिशत योजनाओं के दायरे में लाया जाए. 29 परिवारों को मिला लाभ शिविर के दौरान 29 अनुसूचित जनजातीय परिवारों के बीच विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभ प्रदान किए गए. इनमें आयुष्मान भारत कार्ड, ई-श्रम कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बुजुर्गों के लिए चश्मा वितरण, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड दिया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. मौके पर सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर, जिला कल्याण पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, जिला परियोजना पदाधिकारी (आईसीडीएस), श्रम अधीक्षक प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी, मुखिया एवं सरपंच के अलावे प्रखंड व पंचायत स्तरीय कई पदाधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद थे. जनजातीय उत्थान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध इस शिविर के माध्यम से प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया कि जनजातीय समाज के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए वह सतत रूप से सक्रिय है. ग्रामीणों ने भी प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में इस तरह के शिविरों से ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों में जागरूकता और भागीदारी और बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel