27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिभावान खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री वितरण

यह कार्यक्रम बैंक ऑफ बड़ौदा एवं सामाजिक संस्था कोशी ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था

सुपौल.जिला मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा परिसर में मंगलवार को खेल सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बैंक ऑफ बड़ौदा एवं सामाजिक संस्था कोशी ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था. इसमें जरूरतमंद खिलाड़ियों के बीच स्पोर्ट्स जूतों का वितरण किया गया. इस आयोजन की पहल शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार एवं क्रेडिट मैनेजर प्रणय प्रसून द्वारा की गई थी. कार्यक्रम का उद्देश्य खेल क्षेत्र से जुड़े आर्थिक रूप से वंचित प्रतिभागियों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना था. जिससे वे अभ्यास एवं प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें. कोशी ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष दीपिका चन्द्रा ने इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत की गई इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि संस्था भविष्य में भी इस प्रकार के सहयोगात्मक कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी. कार्यक्रम में गणिता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, ग्रेशी कुमारी, सोनी कुमारी, कविता कुमारी, छोटू कुमारी, शिव कुमार, मनीषा कुमारी, रोहित कुमार, मनीष, पल्लवी कुमारी तथा सौरव कुमार सहित अन्य खिलाड़ियों को खेल हेतु जूते प्रदान किए गए. यह सामग्री उन्हें खेल मैदान में सुविधा एवं बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दी गई. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि बैंक भविष्य में भी सामाजिक विकास और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर जारी रखेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel