सुपौल. स्टार्टअप एवं नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल द्वारा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल निर्मली में एक विशेष स्टार्टअप आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को बिहार स्टार्टअप नीति 2022 की जानकारी देना और उन्हें उद्यमशीलता के क्षेत्र में कदम बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्राचार्य साजिद कैफ़ी, स्टार्टअप फैकल्टी इंचार्ज शादाब आज़म सिद्दीकी और स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार के संबोधन से हुई. तीनों वक्ताओं ने छात्राओं को स्टार्टअप, नवाचार, उद्यमशीलता, फंडिंग और मेंटरशिप के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी. वक्ताओं ने बताया कि बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा स्टार्टअप शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक का सीड फंड ब्याज मुक्त रूप से 10 वर्षों के लिए उपलब्ध कराया जाता है, जो नवाचार को जमीन पर उतारने में युवाओं की मदद करता है. प्राचार्य श्री साजिद कैफ़ी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी तकनीकी रूप से सक्षम है और उनमें नवाचार की गजब की क्षमता है. आवश्यकता केवल सही मार्गदर्शन और प्लेटफॉर्म की है, जो उन्हें स्टार्टअप बिहार के माध्यम से प्राप्त हो सकता है. स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार ने बताया कि जिन छात्राओं के पास कोई इनोवेटिव आइडिया है, वे स्टार्टअप बिहार के पोर्टल पर जाकर अपना आइडिया रजिस्टर कर सकती हैं. इस प्रक्रिया में सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय का स्टार्टअप सेल मेंटरशिप और मार्गदर्शन उपलब्ध कराता है, जिससे विचार को व्यवसाय में बदलना आसान हो सके. कार्यक्रम में नर्सिंग ट्यूटर वर्षा रंजन एवं ज्योति कुमारी की भी उपस्थिति रही. इस अवसर पर संस्थान की द्वितीय वर्ष की छात्रा कोमल कुमारी ने कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और मंच संचालन के माध्यम से आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है