– स्टेडियम परिसर में दो दिवसीय 21 वां जिला एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ सुपौल. जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय 21वां जिला एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ शनिवार को बीएसएस कॉलेज परिसर में मुख्य अतिथि नगर परिषद चेयरमैन राघवेन्द्र झा राघव ने झंडोत्तोलन कर किया. एसोसिएशन के सदस्य द्वारा अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया. प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभावान छात्र को अपने प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है. कहा कि हर क्षेत्र में सुपौल लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है. कहा कि खेल के क्षेत्र में भी इस जिला के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे है. ऐसे आयोजन को आयोजित करने के लिए एथलेटिक्स एसोसिएशन धन्यवाद के पात्र है. इस मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष बीएन सर्राफ, उपाध्यक्ष सह मीट डायरेक्टर डॉ शांति भूषण, सचिव सर्वेश झा, अभय शंकर झा, चन्द्रशिखा, सुमन कुमार सिंह, रंजन सहाय, संजय राम, संजय झा, जयंकर प्रसाद, नयन नाथ झा, सुनील कुमार, विश्व विजय कुमार, दशरथ साह, प्रभु कुमार, राजकिशोर साह, रंजीत कुमार, दिनेश साह, जयप्रकाश मंडल, अरूण शर्मा, नवीन कुमार, विशेश्वर कुमार, सौरभ कुमार, सिद्धार्थ राय, मंजय कुमार, जिवराइल, राजेश कुमार, मुंटु कुमार, विशाल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है