28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यस्तरीय जूनियर रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में सुपौल की टीम रवाना

पिछले पांच वर्षों से रग्बी को लेकर जिला रग्बी संघ द्वारा नियमित प्रशिक्षण शिविर, खेल क्लब और ग्रामीण स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है.

सुपौल रग्बी फुटबॉल संघ, बिहार के तत्वावधान में दिनांक 24-25 जून 2025 को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में आयोजित 11वीं बिहार राज्य स्तरीय जूनियर रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सुपौल जिले की 11 सदस्यीय बालक रग्बी टीम सोमवार की सुबह हर्षोल्लास के साथ रवाना हुई. सुपौल जिला रग्बी संघ के सचिव तरुण कुमार झा ने जानकारी दी कि अंडर 18 आयु वर्ग के इस बालक टीम का चयन हाल ही में आयोजित साप्ताहिक आवासीय प्रशिक्षण शिविर के बाद किया गया है. चयनित खिलाड़ियों में अब्दुल सुभान, सुदामा राय, भगवान मुर्मू, नंदकिशोर कुमार, गणेश मुर्मू, संजीत कुमार, प्रशांत कुमार, प्रिंस कुमार, कर्ण कुमार, विकास कुमार और सचिन कुमार शामिल हैं. टीम के प्रभारी मो सिराज एवं मैनेजर मो सदरे हैं. पिछले पांच वर्षों से रग्बी को लेकर जिला रग्बी संघ द्वारा नियमित प्रशिक्षण शिविर, खेल क्लब और ग्रामीण स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है. इसी प्रयास का परिणाम रहा कि पिपरा प्रखंड निवासी अंशु कुमारी जैसे अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी का उदय हुआ, जो आज जिले के लिए गर्व का विषय है. टीम को रवाना करने से पूर्व जिले के विभिन्न खेल संगठनों से जुड़ी खेल प्रेमियों व संगठनों के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. शुभकामनाएं देने वालों में जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष शारदानंद झा, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सर्वेश झा, फुटबॉल संघ के सचिव सुमन सिंह, लाठी संघ के सचिव संजय झा, कबड्डी संघ के मो इनायत, साइक्लिंग संघ के सचिव विकास कुमार, सहित सुनील कुमार यादव, अभय शंकर झा, नयन नाथ झा, जय शंकर प्रसाद, रंजीत गुप्ता, दिनेश कुमार यादव, दीपिका झा, आशीष कुमार, मंतोष कुमार और रोहन राय शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel