रतनपुर. थाना परिसर में मंगलवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने की. बैठक में थाना क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग, जनप्रतिनिधि, अखाड़ा संचालक, मस्जिद कमेटी के सदस्य एवं स्थानीय लोग मौजूद थे. बैठक में तय किया गया कि मुहर्रम का पर्व 06 एवं 07 जुलाई को हर्षोल्लास एवं पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा. मौके पर प्रशासन ने सभी से आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की. साथ ही जुलूस निकालने के दौरान नियमों का पालन करने, निर्धारित मार्ग से ही ताजिया ले जाने एवं समय सीमा का ध्यान रखने की बात कही गई. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगी. संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. किसी भी प्रकार की अफवाह या अशांति फैलाने की कोशिश पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट से बचने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की. साथ ही कहा कि जुलूस में किसी प्रकार के घातक सामानों एवं हथियारो का प्रयोग नहीं की जाएगी. डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. साथ ही ऐसे गाने का प्रयोग किए जाएंगे. जिसके कारण किसी व्यक्ति या समुदाय विशेष को ठेस न पहुंचे. साथ ही साम्प्रदायिक नारा भी नहीं लगाया जाएगा. मंदिर, मस्जिद, अस्पताल, गिरजाघर, विद्यालय के समीप लाउडस्पीकर नहीं बजाए जांएगे. जुलूस में मोटरसाइकिल का भी उपयोग नहीं किया जाएगा. बैठक में मौजूद लोगों एवं प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया. साथ ही यह सुनिश्चित करने की बात कही कि पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो. बैठक में जिप सदस्य अर्चना मेहता उर्फ किरण कुशवाहा, सातनपट्टी मुखिया सुरेंद्र पासवान, पैक्स अध्यक्ष मो सलीम, रतनपुर उप मुखिया संजय यादव, रतनपुर सरपंच कृष्णदेव गोइत, पंसस प्रतिनिधि संजय मेहता, मो मलंग, आलोक राज, रमेश मेहता समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है