24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीएम ने कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पढ़ाया पाठ

एक बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होना चाहिए

त्रिवेणीगंज. मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय के सभागार में शनिवार को प्रखंड की मतदान केन्द्र संख्या 77 से 303 तक के बीएलओ, सुपरवाइजर एवं सेक्टर पदाधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने की. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव भारती, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेंद्र चौधरी, बीपीआरओ मनीष कुमार आदि मौजूद थे. इस दौरान एसडीएम ने बीएलओ को पुनरीक्षण फॉर्म भी प्रदान किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि पुनरीक्षण के दौरान सभी वोटरों को 11 प्रमाण में से कोई एक प्रमाण आयोग के समक्ष देना होगा. पेंशनधारी का पहचान पत्र, दस्तावेज, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जनजाति अथवा जाति होने का प्रमाण पत्र, एनपीआर का प्रमाण पत्र, पारिवारिक रजिस्टर और सरकार की ओर से भूमि के आवंटन का प्रमाण पत्र देना होगा. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार एक जुलाई की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम तय है. 25 जून से 26 जुलाई तक ईआरओ को मतदाताओं के लिए पहले से भरे हुए इन्यूमेरेशन प्रपत्र दो प्रतियों में मुद्रित करना होगा तथा उसे संबंधित बीएलओ को देना होगा. साथ ही बीएलओ घर-घर जाकर सभी मौजूदा मतदाताओं को इन्यूमेरेशन फार्म (दो प्रतियों में) वितरित करेंगे. एक बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होना चाहिए. 27 से 31 जुलाई तक नियंत्रण तालिका को अद्यतन करना है. एक अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन करना है. दावे और आपत्तियां एक अगस्त से एक सितंबर तक लिए जाएंगे। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को किया जाएगा. उन्होंने सभी बीएलओ को अपने – अपने कार्य क्षेत्र में उपस्थित रहने और आयोग के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दिलवाया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में पदाधिकारियों व कर्मियों के अलावे बड़ी संख्या में बीएलओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel