रतनपुर. सुरेश ज्ञान बिहार विश्वविद्यालय, जगतपुरा, जयपुर में भव्या फाउंडेशन के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन सह भारत श्री सम्मान 2025 कार्यक्रम में रतनपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय बचनुचकला के शिक्षक रंजन कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मेडल, पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, राजस्थानी टोपी देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में गुजरात के प्रख्यात समाजसेवी एवं उद्यमी महेश भाई सवानी और अतुल कुमार शर्मा थे. भव्या फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र माथुर और निदेशक डॉ निशा माथुर ने कार्यक्रम देश एवं विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाले 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. वहीं रंजन कुमार को यह सम्मान मिलने पर क्षेत्र के शिक्षाविद, बुद्धिजीवी तथा जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है