26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल में बच्चों का शिक्षकों ने तिलक लगाकर किया स्वागत

स्वागत व सम्मान के उपरांत वर्ग कक्ष में बच्चे आनंदपूर्वक व आत्मविश्वास के साथ पढ़ते नजर आ रहे थे.

छातापुर 21 दिनों के गर्मी छुट्टी के बाद प्रखंड के सरकारी सभी विद्यालयों का संचालन सोमवार को शुरू हो गया. हालांकि प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी उर्दू विद्यालय में कक्षा का संचालन रविवार से ही शुरू हो गया था. गर्मी छुट्टी के बाद विद्यालय फिर से गुलजार नजर आने लगा है. प्रथम दिन प्राथमिक विद्यालय पहुंचे छात्र व छात्राओं का एचएम एवं सहायक शिक्षकों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया. छात्रों के बीच चॉकलेट भी बांटी गई. सादगीपूर्ण माहौल में स्वागत व सम्मान मिलने से छात्र एवं छात्रायें गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. प्रखंड के प्रावि यादव राम टोला नरहैया में एचएम कंचन कुमारी एवं सहायक शिक्षक बच्चों का स्वागत कर हौसला अफजाई करते दिखे. एचएम ने बताया कि गर्मी छुट्टी के बाद विद्यालय पहुंचने वाले छात्रों के लिए स्वागत सप्ताह मनाया जा रहा है. ताकि विद्यालय में पठन पाठन के प्रति छात्रों को आकर्षित कर शैक्षणिक माहौल तैयार किया जा सके. स्वागत व सम्मान के उपरांत वर्ग कक्ष में बच्चे आनंदपूर्वक व आत्मविश्वास के साथ पढ़ते नजर आ रहे थे. बताया कि गर्मी छुट्टी के लिए छात्रों को मिले होमवर्क का 24 जून से आकलन किया जायेगा. मौके पर शिक्षक फैज अहमद, चंचल कुमारी, अंजली मिश्रा, रसोइया बुधनी देवी रीता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel