छातापुर. मुख्यालय स्थित कृषि फॉर्म से पूरब ठाकुरबाडी में नवनिर्मित श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी सत्संग केंद्र का शुभारंभ रविवार को किया गया. मुख्य अतिथि सह ऋत्विक गोनर दा के सानिध्य में विधिवत रूप से केंद्र का उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर पंडित के द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजन व हवन की गई. तत्पश्चात कीर्तन भजन, स्तुति विनती के बाद श्री श्री ठाकुर को परणामी समर्पित की गई. मौके पर श्री श्री ठाकुर के अनुयाईयों के बीच प्रसाद वितरण कर सबों को आनंद बाजार में शामिल कराया गया. गुरूभाई कृष्ण कुमार के द्वारा आनंद बाजार की व्यवस्था की गई थी. सत्संग केंद्र शुभारंभ के दौरान मौजूद लोगों के बीच उमंग व आस्था का माहौल बना रहा. वहीं जय राधे राधे कृष्ण कृष्ण गोविंद गोविंद बोलो रे का उच्चारण गुंजते रहे और श्री श्री ठाकुर के जयकारे लग रहे थे. ऋत्विक गोनर दा ने बताया कि श्री श्री ठाकुर का सत्संग केंद्र पूर्व में अस्थाई रूप से चल रहा था. अब श्री श्री ठाकुर का अपना सत्संग केंद्र बन गया और इसका विधिवत उद्घाटन कर दिया गया. इस केंद्र पर अनुयाई प्रातःकाल एवं संध्याकाल में स्तुति, विनती व प्रार्थना में शामिल हो सकेंगे. उन्होंने श्री श्री ठाकुर की महिमा व प्रभाव का बखान कर उनसे जुडने व जीवन को आनंदमय बनाने की अपील की. मौके पर ललितेश्वर पांडेय, गोपालजी भगत, सुकदेव भगत, सत्येंद्र कुमार सिंह, डा सुनील मोदी, रवींद्र मोदी, राजकुमार भगत, भागवत यादव, कृष्ण कुमार, प्रदीप साह, राजकुमार हजारी, नरेंद्र लाल दास, श्रीनारायण यादव, प्रमोद भगत, दिलीप साह, सुशीला देवी, उषा देवी, रीता देवी, गीता देवी, रेखा देवी, अर्चना देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है