21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी नदी से जल भरकर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

कोसी महासेतु पर आवाजाही बहाल रखने व श्रद्धालुओं के जत्था को नियंत्रित करने के लिए दो पुलिस पदाधिकारी के आलवा 10 पुलिस बल तैनात किए गए थे.

सुपौल किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के मौजहा स्थित सुरेश्वर नाथ शिव मंदिर एवं विभिन्न शिवालयों में सावन के तीसरी सोमवारी पर काफी संख्या में शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया. कोसी नदी से जल भर कर शिवलिंग पर जलार्पण किया. मंदिरों में सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों की भीड़ लगी रही. कोसी नदी में श्रद्धालु स्नान करने के बाद जल भर कर बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया. जबकि किशनपुर स्थित किशनेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु कोसी महासेतु से जल भर कर बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण किया. मौजहा स्थित शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं द्वारा कोसी नदी में जल भर कर जलार्पण किया गया. जलाभिषेक के दौरान रतनपुरा गांव स्थित बाबा नेमदेश्वर नाथ महादेव, मलाढ़, अभुआर, नरही, राजपुर, सिगियावन सहित अन्य शिव मंदिर में शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. उधर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि कोसी महासेतु पर आवाजाही बहाल रखने व श्रद्धालुओं के जत्था को नियंत्रित करने के लिए दो पुलिस पदाधिकारी के आलवा 10 पुलिस बल तैनात किए गए थे. सीओ सुशीला कुमारी ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा कोसी में स्नान करने के दौरान कोई हादसा नहीं हो इसके लिए कोसी नदी में सौ मीटर तक रस्सी घेराव किया गया है, ताकि जो भी श्रद्धालु कोसी नदी में स्नान करने आएंगे वे घेरे के अंदर में सुरक्षित रहेगें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel