26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संस्कृत विद्यालयों की बदलेगी सूरत, छात्रों की उपस्थिति में होगी वृद्धि : मृत्युंजय

डिजिटल निगरानी जैसे पहलुओं पर तेजी से कार्य शुरू किया जाएगा.

संस्कृत शिक्षकों ने बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष मृत्युंजय झा का किया भव्य स्वागत राघोपुर बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा का सोमवार को सिमराही बाजार स्थित एक होटल परिसर में क्षेत्र के संस्कृत विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों द्वारा पारंपरिक मिथिला रीति-रिवाजों के साथ भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम में उन्हें शॉल, पाग, माला और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. श्री झा मधुबनी में आयोजित एक कार्यक्रम से लौटने के क्रम में सिमराही पहुंचे, जिसके उपरांत वे अररिया के लिए रवाना हुए. इस अवसर पर उनके साथ अमरेश चौधरी, आशुतोष झा और रोहित कुमार झा भी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य पंडित धर्मेंद्र नाथ मिश्र द्वारा स्वस्तिवाचन मंत्र के साथ की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मृत्युंजय झा ने कहा कि उनके कार्यकाल में राज्य के सभी संस्कृत विद्यालयों के समग्र विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी.उन्होंने कहा कि विद्यालयों की भवन संरचना, सीसीटीवी युक्त परिसर, छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि और डिजिटल निगरानी जैसे पहलुओं पर तेजी से कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि सभी प्रधानाध्यापकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित कर विद्यालयों की समस्याओं को सीधे सुना जाएगा और यथासंभव तत्काल समाधान किया जाएगा. उन्होंने शिक्षकों से भी आह्वान किया कि विद्यालयों के सर्वांगीण विकास में वे अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने अध्यक्ष को एक मांगपत्र भी सौंपा. श्री झा ने भरोसा दिलाया कि सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर चंद्रशेखर झा, विजय कांत मिश्र, महाकान्त मिश्र, शुभचन्द्र मिश्र, सत्य नारायण यादव, राजन कुमार झा, जुली अर्पणा, रीतेश कुमार मिश्र, संजय कुमार मिश्र, रतन मिश्र, सुधीर मिश्र, बैद्यनाथ मिश्र, मुकेश कुमार झा, दीपक कुमार, बेचन यादव, जितेंद्र झा, दिनेश्वर पांडेय, राधारमण झा, कमलानंद मिश्र, कौशल मिश्र, संजीव ठाकुर, रमण झा समेत कई शिक्षक, विद्वान एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel