करजाईन बाज़ार करजाईन बाजार से बाइक की डिक्की से एक लाख रुपए चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर 59 हजार 500 रुपये करजाईन पुलिस ने बरामद किया है. थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि कटिहार जिला के रतौरा थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी में रतौरा निवासी अप्राथमिक अभियुक्त 35 वर्षीय दीपक कुमार को गिरफ्तार कर उनके घर से 37 हजार 500 रूपये जब्त किए गये. लेकिन एक अन्य अभियुक्त भूरा यादव भागने में सफल हो गया. लेकिन उनके घर से 20 हजार रुपए बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया है. मालूम हो कि है कि करजाईन बाजार में 24 जुलाई की शाम में निर्मली पंचायत के शिवनगर निवासी सेवानिवृत शिक्षक रघुनाथ सिंह के मोटरसाइकिल की डिक्की से अपराधी एक लाख रुपये चोरी कर ली थी. रघुनाथ सिंह की शिकायत पर करजाईन थाना पुलिस जांच में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है