23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा कौशकी नाथ धाम शिवालय स्थित जलाशय का किया गया पूजन

इस अवसर पर जलाशय के महाड़ पर संध्याकाल 24 घंटे का अष्ट्याम प्रारंभ हुआ

छातापुर. प्रखंड के सोहटा पंचायत स्थित सुप्रसिद्ध बाबा कौशकी नाथ धाम शिवालय के जलाशय (पोखर) का पूजनोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से किया गया. वर्षों पूर्व निर्मित जलाशय का शुक्रवार को विधि विधान पूर्वक पूजन के उपरांत जलाशय के मध्य में जैठ स्थापित की गयी. इस अवसर पर जलाशय के महाड़ पर संध्याकाल 24 घंटे का अष्ट्याम प्रारंभ हुआ. शिवालय के पुजारी पंडित श्यामनारायण गिरी के सानिध्य में आयोजित पूजनोत्सव में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. जहां हर हर महादेव के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो रहा था. वर्षो पूर्व निर्मित जलाशय का विधिवत पूजन कर जलाशय के बीचों बीच जैठ स्थापित की गई और अष्ट्याम प्रारंभ हुआ. अष्ट्याम का समापन शनिवार संध्याकाल किया गया. बताया कि यह जलाशय बासुकी शिवगंगा के नाम से जाना जाएगा. जलाभिषेक के लिए पहुंचने वाले शिवभक्त अब जलाशय में स्नान कर सकेंगे. आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति के अध्यक्ष रामजी सरदार, प्रमोद यादव, हरिहर सिंह, अरुण यादव, बासुदेव यादव, हरी प्रसाद यादव, शैलेन्द्र मंडल, ज्वाला सिंह, जवाहर सिंह, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, संतोष कुमार, अमर कुमार सहित ग्रामवासी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel