24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीट में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान छात्र गौतम कुमार के पिता ललित नारायण यादव भावुक हो गये

राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के नया बाजार स्थित डॉ राजेन्द्र पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय निदेशक रोशन कुमार रसिक की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विद्यालय के पूर्व छात्र गौतम कुमार को नीट में प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया. शिक्षाविद डॉ कमल प्रसाद यादव ने कहा कि गौतम की प्रारंभिक शिक्षा इसी विद्यालय से हुई थी. कहा कि छात्र जीवन मेहनत का समय होता है. इसी समय में जीवन की दिशा तय होती है. आधुनिक युग में छात्रों के लिए संसाधन उपलब्ध हैं, परंतु सही मार्गदर्शन और माता-पिता की निगरानी से ही वे सही दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. वहीं शिक्षाविद् सिकेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बाल मन स्वभावतः चंचल होता है. ऐसे में सही दिशा-निर्देश और सतत निगरानी अत्यंत आवश्यक है. पूर्व प्राचार्य वैद्यनाथ भगत ने कहा कि कोसी के कछार क्षेत्र के बच्चे अत्यंत प्रतिभाशाली होते हैं. कोसी अंचल के कई बच्चों ने देश के प्रतिष्ठित प्रशासनिक पदों पर सफलता प्राप्त की है. कार्यक्रम के दौरान छात्र गौतम कुमार के पिता ललित नारायण यादव भावुक हो गये. गौतम ने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे अपने गांव में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर ज़रूरतमंदों का उपचार करेंगे. इस अवसर पर समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद यादव, शिक्षक जितेन्द्र प्रसाद यादव, प्राचार्य राजेश आर्य, वरिष्ठ शिक्षिका प्रीति दास, नूतन झा, सुमन कुमारी, संतोष कुमार दास, मुकेश कुमार दास, हर्षिता कुमारी, ई ललन कुमार, दीपक गुप्ता, विकास कुमार, दीपक दीपू, खुशी कुमारी, प्रभुनारायण मेहता सहित अन्य लोग मौजूद थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel