करजाईन बाजार में बुधवार शाम की घटना
बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने में जुटी पुलिस
करजाईन बाजार. करजाईन बाजार में बुधवार की शाम उचक्कों ने बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख रुपये उड़ा लिये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. बताया जाता है कि निर्मली पंचायत के शिवनगर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रघुनाथ सिंह बुधवार को एसबीआइ करजाईन शाखा से एक लाख रुपये की निकासी की. इसके बाद उन्होंने बाइक की डिक्की में रुपयों से भरा बैग रखा और दुर्गा मंदिर के पास एक दुकान में कुछ काम से चले गये. कुछ देर बाद वापस लौटे, तो देखा डिक्की खुली हुई है और रुपये वाला बैग गायब है. घटना की जानकारी मिलते ही वहां भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधी का पता लगा लिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है