23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लड़की से की थी छेड़खानी, भीड़ ने युवक को पीटा

वीडियो वायरल होने के बाद तनाव का माहौल

-वीडियो वायरल होने के बाद तनाव का माहौल राघोपुर. नगर पंचायत सिमराही के वार्ड संख्या 03 से मानवता को शर्मसार करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक युवक को भीड़ द्वारा पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर अमानवीय तरीके से अपमानित किया गया. यह घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया है. पीड़ित युवक की पहचान बसंत कुमार दास (उम्र 33 वर्ष), पिता रामदेव दास, निवासी वार्ड 03, सिमराही के रूप में हुई है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बसंत पर आरोप है कि वह सोमवार रात मोहल्ले में आयोजित एक शादी समारोह में सामूहिक भोज के दौरान एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करते पकड़ा गया था. घटना के बाद वह फरार हो गया था. मंगलवार सुबह जब युवक अपने घर लौटा, तो गुस्साई भीड़ ने उसे पकड़ लिया. पहले परिजनों के सामने घर में उसकी निर्दयता से पिटाई की गई, फिर उसे सिमराही बाजार के पास छठ पोखर के समीप एक बिजली के खंभे से बांधकर अधमरा कर दिया गया. पुलिस की भूमिका पर सवाल स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राघोपुर थाना की पुलिस मौके पर समय रहते पहुंच गई थी, लेकिन भीड़ को रोकने में बिल्कुल निष्क्रिय रही. आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में ही युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया, और उसे जबरन पेशाब पिलाया गया, जो समाज के लिए बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए युवक को भीड़ से मुक्त कराया, लेकिन तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी. युवक की हालत गंभीर परिजनों ने बताया कि बसंत को पहले राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत बिगड़ने पर उसे नेपाल के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया. परिजन के अनुसार, युवक के शरीर में कई गंभीर चोटें, हड्डियां टूटी हुई, और पूरे शरीर में सूजन है. वह इस समय जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहा है. नहीं मिला आवेदन : थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष नवीन कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा, घटना की कोई आधिकारिक सूचना या आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel