26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व पर्यावरण दिवस पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण के प्रति युवाओं को किया गया जागरूक

– प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण के प्रति युवाओं को किया गया जागरूक सुपौल. भारत स्काउट और गाइड, सुपौल इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को कम करने के विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सुपौल उच्च विद्यालय स्थित स्काउट एवं गाइड कार्यालय में किया गया. इस कार्यशाला का संचालन जिला संगठन आयुक्त सह प्रशिक्षण आयुक्त श्री संजय कुमार झा ने किया. श्री झा ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को प्लास्टिक प्रदूषण के विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए. यह समय है कि हम अपनी आदतों में सुधार लाकर और पर्यावरण अनुकूल नीतियों को समर्थन देकर इस वैश्विक संकट से निपटने में योगदान दें. उन्होंने युवाओं को प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया. कार्यशाला में प्रतिभागियों को बताया गया कि वे प्लास्टिक की बोतलों, पॉलीथिन और डिस्पोजल आइटम्स की जगह कपड़े के थैले, स्टील या ग्लास की बोतलें एवं पुनः उपयोग योग्य कंटेनरों का प्रयोग करें. कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंडों से आए लगभग 60 स्काउट सदस्यों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों ने मिशन लाइट एकल प्रयोग प्लास्टिक को ना कहें विषय के अंतर्गत शपथ ली कि वे भविष्य में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए प्रयासरत रहेंगे. इस वर्ष का अभियान विशेष रूप से प्लास्टिक अपशिष्ट के प्रबंधन, एकल उपयोग प्लास्टिक के विकल्पों के विकास, और जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने पर केंद्रित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel