28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

209 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है

वीरपुर. थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया. कोचगामा पंचायत के वार्ड नंबर 05 स्थित निजाम चौक के समीप पुल के पास छापेमारी कर पुलिस ने दो बाइक पर सवार तीन शराब तस्करों को धर दबोचा. उनके पास से कुल 209 बोतल नेपाली शराब जब्त की गई है. थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि भगवानपुर गांव स्थित निजाम चौक पुल के पास से शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. वहां देखा गया कि दो बाइक पर सवार तीन व्यक्ति एक बड़े बैग के साथ आ रहे हैं. पुलिस को देखकर वे भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस की तत्परता से तीनों को पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान उनके बैग से नेपाली ब्रांड दिलवाले की कुल 209 बोतल शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा लगभग 62.7 लीटर है. गिरफ्तार किए गए तीनों तस्करों की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 15, बेलोखरी निवासी 26 वर्षीय मिथलेश कुमार, 24 वर्षीय मंजय कुमार एवं 23 वर्षीय सुमन कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel