मानसी. आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक करने के लिए जीविका दीदी को प्रशिक्षण दिया. इस अभियान के तहत अब जीविका दीदी गांव-गांव में जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए प्रेरित कर रही हैं. प्रखंड के सैदपुर पंचायत में बीडीओ राजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर जीविका दीदियों को मतदाता जागरूकता के लिए प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान जीविका दीदी बीएलओ को सहयोग करेगी ताकि शत प्रतिशत लोगों को अपना अपना मतदाता पहचान पत्र बना पाएंगे. लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है