23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य संस्थानों में पदस्थापित नवनियुक्त एएनएम को दिया गया प्रशिक्षण

टेलीमेडिसिन प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को घर बैठे मिल रही हैं विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा

टेलीमेडिसिन प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को घर बैठे मिल रही हैं विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा सरायगढ़. सरायगढ़ भपटियाही सीएचसी में मंगलवार को डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण भव्या पोर्टल पर आधारित था. जिसमें प्रखंड क्षेत्र की आशा एवं एनएम कर्मियों को पोर्टल के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा से संबंधित सूचनाओं के समुचित प्रबंधन की जानकारी दी गई. प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल और भव्या पोर्टल कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि डिजिटल हेल्थ सिस्टम को मजबूती देने के लिए भव्या पोर्टल पर ओपीडी, आईपीडी, इमरजेंसी, सीएचसी, एपीएचसी व एचएससी से जुड़ी तमाम सूचनाओं को ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया में एएनएम कर्मियों की अहम भूमिका है. बताया कि इससे स्वास्थ्य सेवाएं समयबद्ध, पारदर्शी और सर्वसुलभ हो सकेंगी. डॉ मंडल ने कहा कि कार्यक्रम में उन नवनियुक्त एएनएम को भी प्रशिक्षण दिया गया, जिन्हें हाल ही में स्वास्थ्य संस्थानों में पदस्थापित किया गया है. उन्हें पोर्टल की आईडी और लॉगइन प्रक्रिया, डाटा एंट्री, मरीजों की रिपोर्टिंग व टेलीमेडिसिन सेवाओं के संचालन की भी जानकारी दी गई. कहा कि भव्या पोर्टल और टेलीमेडिसिन प्रणाली के माध्यम से अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा घर बैठे मिल रही है. जिससे समय, पैसा और संसाधनों की बचत हो रही है. यह प्रणाली स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सक्षम बना रही है. इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन, बीसीएम तपेश कुमार, लेखा प्रबंधक राजीव कुमार मिश्रा, लीलानंद सिंह, एएनएम बबीता कुमारी, चंदा गुप्ता, नीलम कुमारी, गीता कुमारी, डॉली कुमारी, रेखा कुमारी, पुष्पम कुमारी, शिवानी कुमारी, पुनीता कुमारी, मीरा गुप्ता, संयुक्ता कुमारी, सुरुचि कुमारी, अंजली कुमारी, शैला कुमारी, विनीता कुमारी, सुनिधि कुमारी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel