वीरपुर. एसएसबी 45 वीं बटालियन मुख्यालय वीरपुर में सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को रोजगार परक बनाने व आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिये सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत पोल्ट्री फार्मिंग कोर्स का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम 22 जुलाई से शुरुआत की गयी है जिसका समापन 28 जुलाई को किया जायेगा. एसएसबी 45 वीं बटालियन के कमाडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को शनिवार को पोल्ट्री फार्म का भ्रमण कराया गया है. कार्यक्रम का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिला कर उन्हें स्वावलंबी बनाना तथा उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना है. बताया कि प्रशिक्षण में सीमावर्ती क्षेत्र के स्थानीय नागरिक एवं महिलाएं भी सक्रिय रूप से भाग ले रही है. एसएसबी अपने आदर्श वाक्य सेवा सुरक्षा और बंधुत्व पर अटल रहते हुए सीमा की सुरक्षा की जिम्मेवारी के साथ साथ सीमा पर रहने वाले लोगो के बीच मित्रता भरे वातावरण में वहां के लोगो के लिए रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण संचालित कर उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान करने के दायित्व को भी पूरा कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है