रतनपुर. रतनपुर पंचायत निवासी व बिहार सरकार के पूर्व कारा एवं मद्य निषेध मंत्री स्व बैद्यनाथ मेहता के आप्त सचिव रहे रामलखन मेहता के निधन पर शनिवार को रतनपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस भावभीनी श्रद्धांजलि सभा में पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा विशेष रूप से शामिल हुए. पूर्व सांसद कुशवाहा ने रामलखन मेहता के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके सामाजिक योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि रामलखन मेहता एक समर्पित, कर्मठ और जनसेवा के प्रति निष्ठावान व्यक्ति थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में सदैव जनहित को प्राथमिकता दी और सामाजिक सरोकारों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता दिखाई. सभा में प्रखंड क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. श्रद्धांजलि सभा का संचालन समाजसेवी अरुण कुमार मेहता ने किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व रामलखन मेहता के सादगीपूर्ण जीवन, सामाजिक सेवाभाव और निष्ठापूर्वक निभाई गई जिम्मेदारियों को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अर्चना मेहता उर्फ किरण कुशवाहा, जिप सदस्य गौतम कुमार, मुखिया संतोष मेहता, पूर्व मुखिया संजीव कुमार उर्फ मंटू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो सूर्यनारायण मेहता, अरुण कुशवाहा, धर्मपाल कुमार, रामचंद्र मेहता, रामलखन भारती, संजय मेहता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है