22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी नदी में स्नान करने गये दो बालक लापता, एनडीआरएफ की टीम कर रही खोजबीन

कोसी नदी में जल भरने आए अन्य लोगों ने भी दोनों बालक को डूबने से बचाने को लेकर काफी प्रयासकिया.

सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के चिकनी गांव के पास सोमवार को कोसी नदी में स्नान करने के दौरान दो बालक लापता हो गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरायगढ़ पंचायत से सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर दर्जनों महिलाओं ने डीजे और गाजे बाजे के साथ चिकनी गांव के पास कोसी नदी जल से भरकर बाबा बचनेश्वर मंदिर भपटियाही में जल चढ़ाने के लिए जाना था. जिसको लेकर महिलाओं के साथ बच्चें भी कोसी नदी में स्नान करने लगे. कोसी नदी में स्नान करने के क्रम में सरायगढ़ गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी प्रमोद यादव के 12 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार कोसी नदी के तेज धारा में डूबने लगे उसको बचाने के लिए रिश्ते के चाचा सरायगढ़ गांव के तेज नारायण यादव के पुत्र गोलू कुमार 17 साल ने गौरव कुमार को बचाने के क्रम में वह भी पानी की तेज धार में डूब गया. कोसी नदी में जल भरने आए अन्य लोगों ने भी दोनों बालक को डूबने से बचाने को लेकर काफी प्रयास किया. लेकिन कोसी नदी के तेज धार में दोनों बालक नहीं मिल पाया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा भपटियाही थाना और अंचल कार्यालय को दी गई. घटना की सूचना पर भपटियाही थाना के एसआई आकाश आनंद, अजीत कुमार सिंह एएसआई मनु कुमार यादव, सीओ धीरज कुमार, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव सहित अन्य पहुंचकर एनडीआरएफ की टीम से लापता दोनों बालक का काफी खोजबीन करवाया. लेकिन कहीं भी दोनों बालक का कोसी नदी मे पता नहीं चला. सीओ धीरज कुमार ने बताया कि कोसी नदी में लापता हुए दोनों बालक की खोजबीन की जा रही है. घटना को लेकर कोसी नदी में लापता हुए गौरव कुमार के पिता प्रमोद यादव, माता गुड्डी देवी का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. कोसी नदी में लापता हुए गौरव कुमार दो भाई है. उसका बड़ा भाई मुकेश कुमार सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. वहीं कोसी नदी में लापता हुए तेज नारायण यादव के पुत्र गोलू कुमार भी दो भाई है. उसका बड़ा भाई दीपक कुमार 25 साल और माता प्रमिला देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. घटना की सूचना पर प्रखंड प्रमुख विजय यादव, सरायगढ़ पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी, सुखदेव पंडित, किशोर यादव, पैक्स अध्यक्ष बैधनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. इधर एनडीआरएफ टीम के अलावा निजी नाव से भी लापता दोनों बालक का खोज भी किया जा रहा है. एनडीआरएफ इंस्पेक्टर रविकांत ने बताया कि दो मोटर बोट के सहारे लापता दोनों बालक का खोजबीन किया जा रहा है. शाम तक खोजबीन के बाद लापता बालक नहीं मिलने पर दूसरे रोज भी खोजबीन की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel