सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत वार्ड नंबर 08 में 15 वर्षीय बलराम कुमार राय की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भपटियाही थाना की पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में संलिप्त दो नाबालिग आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार दास ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक बलराम कुमार राय, जो कि शंभु कुमार राय का पुत्र था, 17 मई को शाम 04 बजे अपने घर से लापता हो गया था. अगले दिन 18 मई को परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. किशोर की तलाश के बीच 20 मई को शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के ही पटुवा के खेत में उसका शव बरामद किया गया, जो कि उसके घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. थानाध्यक्ष दास ने बताया कि पीड़ित पिता के आवेदन के आधार पर भपटियाही थाना कांड संख्या 145/25 दर्ज किया गया, जिसमें दो नाबालिग सहित अन्य ज्ञात आरोपियों को नामजद किया गया है. पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया के तहत बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. पुलिस अन्य संलिप्त आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. इस दर्दनाक घटना से इलाके में आक्रोश और मातम का माहौल है. ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से त्वरित न्याय और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है