-घटना को लेकर गांव में पसरा मातम किशनपुर. किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलापट्टी पंचायत के मदरसा टोला वार्ड संख्या 02 में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गयी. मृत बच्चियां मंजूर खां की पुत्रियां थीं, जिनकी उम्र लगभग 10 और 12 वर्ष बताई जा रही है. दोनों बच्चियां घर के पास खेलते हुए बालू खनन के एक पानी भरे गड्ढे में डूब गयी. ग्रामीणों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब बड़ी बेटी अचानक लगभग 20 फीट गहरे बालू खनन के गड्ढे में गिर गयी. छोटी बहन ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन, वह भी फिसल कर उसी गड्ढे में जा गिरी. आसपास खेल रहे बच्चों ने जब यह दृश्य देखा, तो शोर मचाया. हल्ला सुनकर गांव वाले तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना तत्काल किशनपुर थाना को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन मृतक बच्चियों के पिता मंजूर खां ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. उन्होंने लिखित में थाना को सूचित किया कि वे अपनी बेटियों का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं. सूचना मिलने पर अंचल प्रशासन द्वारा गोताखोरों को भी घटनास्थल पर भेजा गया, परंतु तब तक बच्चियों की मृत्यु हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि जिस गड्ढे में यह हादसा हुआ, वह अवैध बालू खनन का हिस्सा है और उसकी गहराई 20 फीट से अधिक थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंजूर खां की कुल चार बेटियां थीं, जिनमें यह दोनों सबसे बड़ी थी. गांव में भी शोक की लहर फैल गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है