वीरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र के गोल चौक वार्ड नंबर 09 में शनिवार सुबह भीषण आग लगने से दो चाय की दुकान व एक ऑटो जलकर राख हो गये. इस अगलगी की वजह से दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि, समय पर दमकल के पहुंचने से और दुकानों को बचा लिया गया. जानकारी के अनुसार गोल चौक स्थित किशोरी शर्मा और बेचन मुखिया की चाय दुकानों में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा एक गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर सड़क किनारे गिर गया. शुक्र है कि घटना के समय दुकानें बंद थीं, जिससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई. चाय दुकानों के बगल में खड़ा एक ऑटो भी आग की चपेट में आ गया. ऑटो मालिक विपिन राउत ने आरोप लगाया कि, “रात में कुछ असामाजिक तत्व मेरे ऑटो में बैठकर नशा कर रहे थे, संभवतः उन्हीं की लापरवाही से यह आग लगी है. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अन्य दुकानों और घरों तक आग फैलने से रोक लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है