राघोपुर. थाना पुलिस ने नशा तस्करी पर सख्त कार्रवाई करते हुए शनिवार की देर शाम नगर पंचायत सिमराही के वार्ड नंबर 02 स्थित दीनादास टोला से एक युवक को 09 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान दीनादास टोला निवासी अशोक कुमार यादव के रूप में की गई है. एसआई रामबहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी युवक इलाके में घूम-घूमकर स्मैक जैसे प्रतिबंधित मादक पदार्थ की तस्करी और बिक्री करता है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया. पुलिस द्वारा की गई तलाशी में आरोपित के पास से एक काले रंग के प्लास्टिक बैग में रखे 13 पुड़ियों में नौ ग्राम स्मैक बरामद की गई. जब्त सामग्री को थाने लाया गया और आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. एक अन्य मामले में, सिमराही बाजार से एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान अमित आनंद के रूप में की गई है. यह गिरफ्तारी भी पुलिस के सतर्क गश्ती अभियान के दौरान हुई. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है