26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, परिजनों में कोहराम

एक साथ दो घरों के चिराग बुझ जाने से परिजनों में कोहराम मच गया

जदिया. राज्य राजमार्ग (एसएच) 91 पर मानगंज मुस्लिम टोला के पास शनिवार को एक निजी बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. एक साथ दो घरों के चिराग बुझ जाने से परिजनों में कोहराम मच गया. यह हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली से आ रही एक निजी टूरिस्ट बस ने बाइक सवारों को सामने से टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यूपी 80 ई/टी 0592 नंबर की टूरिस्ट बस, दिल्ली से जदिया की ओर आ रही थी, इसी दौरान कोरियापट्टी से छातापुर की ओर जा रहे बाइक सवारों को बस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बस के अगले हिस्से में फंस गई और बाइक सवार युवक बस के चेचिस में बुरी तरह फंस गये. काफी मशक्कत के बाद घायल युवकों को बस से निकाला गया और सीएचसी छातापुर ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर किया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. हादसे में कोरियापट्टी पूरब पंचायत, वार्ड नंबर 01 निवासी जितेंद्र मंडल उर्फ बिरजू के 19 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार व कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत, वार्ड नंबर 11 निवासी मन्नू रजक का 18 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक कुंदन कुमार कोरियापट्टी हाई स्कूल चौक के पास अंडे का ठेला चलाता था और समय मिलने पर सोशल मीडिया पर रील भी बनाता था. उसके असमय निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही जदिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बस और बाइक को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel