22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत

प्रतापगंज के बांस चौक के पास हुआ हादसा, बस जब्त

– प्रतापगंज के बांस चौक के पास हुआ हादसा, बस जब्त राघोपुर. प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 47 पर स्थित बांस चौक के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से सड़क पार कर रही एक अज्ञात महिला की मौत हो गई. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे हाईवे गश्ती पुलिस की मदद से रेफरल अस्पताल राघोपुर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही हाईवे गश्ती दल मौके पर पहुंचा और तत्परता दिखाते हुए घायल महिला को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया. रेफरल अस्पताल राघोपुर के चिकित्सक डॉ निलेश प्रधान ने बताया कि महिला को जब लाया गया, तब उसकी हालत अत्यंत गंभीर थी और प्राथमिक उपचार के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार, मृत महिला की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. घटनास्थल से एक पर्स बरामद हुआ है, जिसमें कुछ नकद राशि और एक आभूषण दुकान की रसीद मिली है. उस रसीद पर राजेश कुमार नाम अंकित है, जिसे सुराग के रूप में लेकर पुलिस महिला की पहचान की कोशिश कर रही है. प्रतापगंज थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि हादसे के बाद बस को जब्त कर थाने लाया गया है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. महिला की पहचान सुनिश्चित करने के लिए सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel