सुपौल. बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए वीरपुर (छातापुर विधानसभा क्षेत्र) में हवाई अड्डों के विकास को मंजूरी दे दी है. यह फैसला केंद्र सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत लिया गया है, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को सशक्त करना है. वीरपुर में छोटे हवाई अड्डे (रीजनल कनेक्टिविटी हब) के रूप में आधारभूत ढांचे का विकास किया जाएगा, वहीं सहरसा में भी हवाई सेवाओं के विस्तार की दिशा में कार्य प्रारंभ होगा. इस परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), नई दिल्ली और बिहार सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर सहमति बन चुकी है. इस विकास यात्रा में बिहार सरकार में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री एवं छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’ की निर्णायक भूमिका रही है. उनकी सतत कोशिशों, प्रतिबद्धता और दूरदृष्टि के कारण यह महत्वाकांक्षी योजना अब हकीकत बनने जा रही है. नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि यह सिर्फ एक हवाई अड्डा नहीं, बल्कि छातापुर और सहरसा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का प्रवेश द्वार है. इससे रोजगार, व्यापार, पर्यटन और निवेश को गति मिलेगी. जो वादा किया था, वह आज पूरा हुआ है. काम बोलेगा, विकास फिर से लौटेगा. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ, सबका विकास की नीति और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लिए जा रहे समावेशी विकास निर्णयों का प्रतिफल है. इस परियोजना से अपेक्षित लाभ वीरपुर में हवाई अड्डों के विकास की मंजूरी मिलने रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा. व्यापार और निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा. पर्यटन को बढ़ावा और आपातकालीन सेवाओं की बेहतर उपलब्धता होगी. राज्य के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की बेहतर कनेक्टिविटी होगी. इस निर्णय ने साबित कर दिया है कि सरकार क्षेत्रीय संतुलन के साथ तेज़ रफ्तार विकास की दिशा में प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है