वीरपुर. अपराध नियंत्रण व सड़क दुर्घटना को कम करने को लेकर शनिवार की देर शाम एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने भीमनगर- सहरसा चौक स्थित तीन मुहानी वाहन जांच अभियान चलाया. वाहन जांच के दौरान सभी छोटे- बड़े वाहनों के कागजात व डिक्की की तलाशी भी ली गई. वहीं बाइक सवार लोगों के शरीर की तलाशी, डिक्की की तलाशी लेते नजर आये. वहीं ट्रिपल लोडिंग वाले बाइक सवार के विरुद्ध चालान काट कर कार्रवाई की गई. वहीं रविवार को भी भीमनगर सिमराही मुख्य पथ के कटैया स्थित फूलकाहा वितरणी पर डायल 112 और थाना की पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ था. एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण और अप्रत्याशित सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए निर्देशानुसार लगातार वाहन जांच किया जा रहा है. भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बगैर हेलमेट और ट्रिपल लोडिंग वाले बाइक सवार के विरुद्ध जुर्माने की राशि वसूल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है