24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थाना परिसर में शस्त्रधारियों का सत्यापन, कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त

थाना परिसर में वैध शस्त्रधारियों का सत्यापन (आर्म्स वेरिफिकेशन) किया गया. यह प्रक्रिया सीओ विजय प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष सियावर मंडल की निगरानी में पूरी की गयी.

निर्मली. थाना परिसर में वैध शस्त्रधारियों का सत्यापन (आर्म्स वेरिफिकेशन) किया गया. यह प्रक्रिया सीओ विजय प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष सियावर मंडल की निगरानी में पूरी की गयी. सत्यापन के दौरान सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया गया और सभी जरूरी दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गयी. अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कर्मियों को सत्यापन प्रक्रिया की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरतने और तय निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सीओ विजय प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि मंगलवार को एक शस्त्रधारी का सत्यापन किया गया है और यह प्रक्रिया आगे भी नियमानुसार जारी रहेगी. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. इससे न सिर्फ वैध शस्त्रधारकों का रिकॉर्ड अद्यतन रहता है, बल्कि अवैध हथियारों पर भी प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सकता है. सत्यापन के दौरान शस्त्रधारी व्यक्ति के पहचान पत्र, लाइसेंस की वैधता, और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की गहनता से जांच की गयी. प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि यदि उनके पास वैध शस्त्र हैं तो समय-समय पर होने वाले सत्यापन में अनिवार्य रूप से भाग लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel