– 45 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर 14 से 20 जून तक होगा नामांकन – 09 जुलाई को होगा मतदान, 11 जुलाई को होगी मतगणना सुपौल. गांव का विकास, गांव की सरकार से ही संभव है यह बात अब सिर्फ नारा नहीं रही, बल्कि ग्रामीण विकास की सच्चाई बन चुकी है. जिले के विभिन्न पंचायतों में होने वाले उपचुनाव ने एक बार फिर गांव-गांव में राजनीतिक चेतना को जागृत कर दिया है. पंचायत स्तर पर हो रहे इन चुनावों को ग्रामीण जनता अब पूरी गंभीरता से ले रही है, क्योंकि उन्हें एहसास हो चुका है कि गांव की बुनियादी समस्याओं का समाधान सिर्फ एक मजबूत और जागरूक पंचायत सरकार ही कर सकती है. इस बार जिले के 45 पंचायत पदों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिसमें मुखिया की 1, सरपंच की 3, पंचायत समिति सदस्य की 3, ग्राम पंचायत सदस्य की 16 और ग्राम कचहरी पंच की 22 सीटें शामिल हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन 14 जून से 20 जून तक स्वीकार किए जाएंगे. 26 जून को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा. 09 जुलाई को मतदान और 11 जुलाई को मतगणना कराई जाएगी. इन सीटों पर क्यों होगा उपचुनाव मुखिया पद के लिए बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत में मुखिया के त्यागपत्र के कारण यह सीट खाली हुई. जबकि सरपंच पद के लिए सदर प्रखंड के हरदी पश्चिम में सरपंच की मृत्यु, पिपरा प्रखंड के दीनापट्टी पंचायत में सरपंच का इस्तीफा व किशनपुर प्रखंड के किशनपुर उत्तर में सरपंच की मृत्यु हो गयी थी. वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए किशनपुर प्रखंड के मौजहा पंचायत, सदर प्रखंड के वीणा पंचायत एवं सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के छिटही हनुमान नगर पंचायत में चुनाव कराया जाएगा. जबकि ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए सदर प्रखंड बैरिया, वीणा, सुखपुर-सौल्हनी, चैनसिंहपट्टी, परसरमा, पिपरा प्रखंड के कटैयामाहे, रतौली, ठाढ़ी भवानीपुर, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए छातापुर प्रखंड के जीवछपुर,ग्वालपाड़ा, त्रिवेणीगंज प्रखंड के कोरियापट्टी पश्चिम, राघोपुर प्रखंड के हरिपुर, फिंगलास, मरौना प्रखंड के ललमिनिया, बसंतपुर प्रखंड के बसंतपुर एवं प्रतापगंज के चिलौनी दक्षिण में उप चुनाव कराया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा उपचुनाव की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पंचायतों में इस चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है, और संभावित उम्मीदवारों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है