सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज चौक पर बुधवार को ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अगुवाई संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सिकंदर पासवान ने की, वहीं जिला अध्यक्ष बजरंग कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस मित्र सदस्य मौजूद रहे. धरना प्रदर्शन के दौरान ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के सदस्यों ने पंचायत स्तर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने, विद्यालयों की सुरक्षा, राष्ट्रीय त्योहारों, आपदा प्रबंधन और चुनावी कार्यों में वर्षों से निःस्वार्थ सहयोग देने के बावजूद सरकार द्वारा किसी प्रकार की वित्तीय सहायता या मानदेय नहीं दिए जाने पर रोष जताया. बजरंग कुमार ने कहा कि बिहार के मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, भोजपुर, भागलपुर, अररिया, मुजफ्फरपुर, गया सहित कई जिलों में ग्राम रक्षा दल के सदस्य पंचायती राज अधिनियम 2004 एवं 2006 के अंतर्गत थानाध्यक्षों के निर्देशानुसार संध्या प्रहरी, रात्रि प्रहरी, स्कूल प्रहरी के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा कोरोना महामारी से लेकर लोकसभा व विधानसभा चुनावों में प्रशासन को हर स्तर पर सहयोग किया गया है. कुछ जिलों में पुलिस अधीक्षक के माध्यम से लाठी, टॉर्च आदि सामग्री तो दी गई, लेकिन कोई मानदेय या भत्ता आज तक नहीं दिया गया, जिससे सभी सदस्य आर्थिक रूप से बेहद परेशान हैं. इस मौके पर प्रदीप कुमार मेहता, संतोष कुमार, निधि देवी, बेबी कुमारी, रूपेश कुमार राम, अजय राम, सोनी कुमारी, श्यामसुंदर कुमार, संदीप कुमार राम, फूलदेव शर्मा, सागर कुमार, आनंद कुमार, मिथिलेश कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस मित्र सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है