26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छापेमारी करने गयी पुलिस से उलझे ग्रामीण, 10 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजनों के सहयोग से स्थिति को नियंत्रित किया

छातापुर. थाना क्षेत्र के सोहटा वार्ड संख्या 08 में बुधवार की देर शाम शराब मामले में पुलिस की छापेमारी पर ग्रामीणों ने भारी हंगामा शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान शराब तस्कर को बचाने की नियत से आदिवासी टोला के ग्रामीण पुलिस से उलझ गये. हो हंगामा की सूचना के बाद बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, राजेश्वरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार के अलावे डायल 112 की टीम सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. तत्पश्चात स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजनों के सहयोग से स्थिति को नियंत्रित किया. जिसके बाद पुलिस 10 लीटर चुलाई शराब के साथ दो तस्कर को हिरासत में लेकर थाना ले जाने में सफल हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा जहां छापेमारी की गई वह सुपौल व अररिया जिले का सीमावर्ती क्षेत्र है. थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर सोहटा स्थित आदिवासी टोला पहुंचने वाला है. सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस वहां पहुंची थी. मामले में बनमनखी थाना क्षेत्र निवासी तस्कर गोविंद कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर स्थानीय अर्जुन उरांव को भी गिरफ्तार किया गया. साथ ही मौके से 10 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई, मामले में छातापुर थाना कांड संख्या 184/25 दर्ज कर दोनों तस्कर को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel